चुड़ैल और शादी

चुड़ैल और शादी ● (गंभीर हास्य)

क्या आप जानते हैं कि हमारे हिंदुस्तान में चुडैलों की एक खास किस्म होती है जिसे किसी मनुष्य के सर पर स्थिर और स्थायी रूप से सवार करवाने के लिए बाकायदा मंत्रोच्चारणों के साथ पवित्र अग्नि को साक्षी रख लगभग हर धार्मिक रीति को उत्सव के माहौल में प्रयोग किया जाता है...?

यदि नहीं तो जानना किंचित भी रहस्यमयी नहीं लगेगा कि उस किस्म की एक चुड़ैल अमूमन हर घर में एक या एक से ज्यादा इंसानों पर सवार पायी जाती है और उसके इस रूप के बारे में मुँह से निकला मात्र एक शब्द इन्सान को सीधे कुम्भीपाक नर्क के दर्शन जीते जी करवा जाता है... अपने लिये अर्धांगिनी नामक बड़ी ही खूबसूरत पदवी कहाना चाहती यह शै पत्नि नाम से भी जानी जाती है...

इसे मेरी उच्चस्तरीय हिम्मत ही जानिये कि आज इस गुप्त रहस्य को अपनी जिव्हा से अभिव्यक्त कर सका... अन्यथा कोई संदेह नहीं कि निकट भविष्य में मेरी निश्चेष्ट देह अपने चलायमान होने के लिये किसी उपचारकर्ता की सहायता लेती दृष्टिगत हो... ;-) :P


● ये वाकई सबके लिये नहीं है... सिर्फ वे ही इसे दिल पर लें जो ऐसी हैं... बाकियों के लिये ये उसी तरह का मजाक भर है जैसा कि बहुत से जोक्स पतियों के खिलाफ बड़े कमाल के होते हैं और उन्हें पढ़ते हुए कभी कोई बुरा नहीं मानता बल्कि मुस्कुरा भर दिया जाता है...

जोगेंद्र सिंह सिवायच (Jogendra Singh Siwayach)
● (01-01-2014)
.

चुड़ैल और शादीSocialTwist Tell-a-Friend
Related Posts with Thumbnails