नक्श-ऐ-दिल


● नक्श-ऐ-दिल ● ©

जन्मों की क्या बात कह दी तुमने , नक्श हुए तुम इस कदर दिल पर ||
हम क़यामत तक छिपा कर रखेंगे , रूह पर खुदे इन नाजुक हर्फों को ||

● जोगेंद्र सिंह Jogendra Singh (19-09-2011)
_______________________
http://web-acu.com/
http://acu5.weebly.com/
_______________________
.
नक्श-ऐ-दिलSocialTwist Tell-a-Friend


बावरी

● तुझे अपनी बावरी कहलवाना तो बस एक बहाना था..........
● यूँ तेरे मान के सदके, है कुर्बान मेरा सारा जहाँ..........

जोगेंद्र सिंह ... (16-09-2011)
.
SocialTwist Tell-a-Friend

उम्र के पड़ाव



उम्र के पड़ाव ●

दिन बीते बेपरवाह वक्त के बेरहम रंगों से,
और इसी तरह पार होते चले गए, उम्र के मेरे पड़ाव सारे...

● _____ जोगी
.
उम्र के पड़ावSocialTwist Tell-a-Friend

खोया चाँद



खोया चाँद


उम्र निकल चली खोये चाँद को खोजने में...
नामुराद कमबख्त मिलकर ही नहीं देता...


जोगेन्द्र सिंह Jogendra Singh ( 04-09-2011 )
खोया चाँदSocialTwist Tell-a-Friend

एक जहाँ पनीला सा




एक जहाँ पनीला सा ● ©


क़दमों तले एक जहाँ पनीला सा, मेरे सैलाब आँसूओं बह निकला है,
क्या खूब है आलम बेबसी का , हर आँसू अब खुद पर मुस्कुराता है...


जोगेंद्र सिंह Jogendra Singh ( 03-09-2011 )
_______________________________________
● http://web-acu.com/
● http://acu5.weebly.com/
_______________________________________
.
एक जहाँ पनीला साSocialTwist Tell-a-Friend
Related Posts with Thumbnails