जिंदगी एक रोजनामा


● जिंदगी एक रोजनामा ●

पल में तोला, पल में माशा,
है जिंदगी इसी का रोजनामा....

● जोगी...
जिंदगी एक रोजनामाSocialTwist Tell-a-Friend

किसे दिखाऊँ अधूरी ख्वाहिशें



किसे दिखाऊँ अधूरी ख्वाहिशें ● ©

शाम की स्याही सा स्याह चेहरा,
दडबे से चुराए अंडे सा जर्द,
आँखों के कोटर से जब देखा,
पीला जर्द पड़ चुका चेहरा अपना,

ढुलमुल हौले गिरते क़दमों से,
आज फिर मैं बढ़ा जा रहा था,
चिर-परिचित लहरदार उस,
त्रणपूरित सूखी पगडण्डी पर,

हाल ही तो तआर्रुफ़ मिला,
बंजर से अपने जीवन का,
पलती हसरतें अबोधपन में,
क्योंकर दरकती जाना है आज,

सर पे न लहराया साया कभी,
न ओट मिली धूप में कभी,
खुले आसमान तले बेजरुरी,
भीगते न चंदोवा मिला कभी,

देर तक भीगी, फूलकर बदरंग,
शफ्फाक हुई, त्वचा सा जीवन,
भुंजते भाड़ से निकलकर आयी,
राख सा बदबख्त बना जीवन,

रात तडपती भूखी आंतों सी,
लपलपाती अतृप्त आत्मा सी,
जाकर किसे दिखाऊँ चुभती,
सारी अपनी अधूरी ख्वाहिशें..?

● जोगेंद्र सिंह Jogendra Singh ( 23-01-2012)
http://web-acu.com/
.
किसे दिखाऊँ अधूरी ख्वाहिशेंSocialTwist Tell-a-Friend

खुशियों का सौदागर




खुशियों का सौदागर

क्योंकर हो लेता है साथ कोई गम बढ़ाने के लिए...
खुदा बनकर आता है जो वही सौदागर निकल आता है...

जोगेंद्र सिंह Jogendra Singh ( 18-02-2011)
खुशियों का सौदागरSocialTwist Tell-a-Friend

मेरे आँसुओं का सैलाब



मेरे आँसुओं का सैलाब ● ©


ऐ आसमान,
तू आज यूँ न बरस,
कि तेरे बरसने में,
मेरे आँसुओं का सैलाब,
छिप न जाये कहीं,
आज ही तो आया है,
.. वक्त ..
मेरे बरसने का,
वरना सैलाब तो क्या,
यूँ हमने,
छींटे तक न आने दिये कभी..


जोगेन्द्र सिंह Jogendra Singh (06-01-2012)
.
मेरे आँसुओं का सैलाबSocialTwist Tell-a-Friend
Related Posts with Thumbnails