एक प्रतिक्रिया :
यह सच है फेसबुक पर आजकल सिर्फ नारी उत्थान या हित का नाम लेने भर से मख्खियों का झुण्ड सा टूट पड़ता है.. जैसे फेसबुक पर ही सारा उद्धार हो लेना है.. हालाँकि हम यह भी जानते हैं कि पूरे पूरे कुछ इलाके या सारे भारत में अपवादों को छोड़ दिया जाये तो घरों के भीतर खाने में नारी प्रशासक की सी भूमिका भी पाए बैठी है.....
..जोगी..!!
.
Comments
2 Responses to “फेसबुक पर नारी उत्थान”
अपने विचारो को प्रकट करने का अधिकार सबको है……अगर नारियो ने किया तो…………………
@ ana , आपने ठीक से नहीं देखा शायद ... ऊपर लिखे हुए में साफ़ मालूम हो रहा है कि फेसबुक पर गलत ढंग से हो रहा है यह सब ... मैंने खुद महसूस किया है ... विचार प्रकट करना गलत नहीं है , मगर गंदे तरीके और बदसलूकी के साथ उनका प्रकट नहीं होना ही उचित है ...
Post a Comment
Note : अपनी प्रतिक्रिया देते समय कृपया संयमित भाषा का इस्तेमाल करे।
▬● (my business sites..)
● [Su-j Health (Acupressure Health)] ► http://web-acu.com/
● [Su-j Health (Acupressure Health)] ► http://acu5.weebly.com/
.