क्यूँ अकेला हूँ अब भी..?



खड़ा अकेला
जीवन पथ पर
बाप न था
आने के पहले
आते ही जिसके
हुई हज़म महतारी
कोसा गया
धकियाया गया
जीवन भर
खायी ठोकरों पर ठोकर
राह पड़े पत्थर सी
देता संबल मन को
समझाया
खुद को
दूंगा नए मोड़
जाने क्यूँ..?
हर मोड़ तक आते आते
मिल जाती इक ठोकर नयी

मिली परवरिश
खुद से खुद को
कर देखे जतन बहुतेरे
कोई न समझा मन मेरा
हो चला आक्रोशित मन
है हिकारत चेहरे पर भी
मरने नहीं देती
जिजीविषा ज़ीने की
जूझ लूँगा बूझ लूँगा
प्रश्न जीवन के सारे

देखे बालक अर्धांगिनी संग
भाग बड़ा उन संग बीता
है दास्तान पुरानी
संघर्षों की
थे बाहर
अब होते घर में भी

क्यूँ पाता अब भी..?
अकेला खुद को
कुछ कहने की कोशिश में
बात बिगड़ते अक्सर देखी

पाया ऊँचा दौर उम्र का
हूँ अकेला अब भी
कहने को तो हैं
आज भी सब मेरे
फिर क्यूँ.. हूँ अकेला अब भी..?


_____जोगेंद्र सिंह ( 22 मई 2010_11:44 pm )


(( एक बच्चा जिसे सबने दुत्कारा ! अपने दम पर आगे बढ़ कर सब पाया उसने ! उम्र के ऊंचे पड़ाव तक आते आते भी उसे अपने कहलाने वालों तक से संघर्ष करना पड़े तो उसकी दशा क्या होगी ? ))
.

.

क्यूँ अकेला हूँ अब भी..?SocialTwist Tell-a-Friend

Comments

5 Responses to “क्यूँ अकेला हूँ अब भी..?”

Barthwal said...
23 May 2010 at 12:23 am

आम आदमी के लिये जीवन मुश्किलो भरा होता है।
उसे हर पल अपनी उम्र से बडा बना देता है।
फिर भी जीने की जुस्तजु उसे बहुत कुछ सिखला देती है।

@उम्दा जोगी जी...जय हो

Unknown said...
23 May 2010 at 12:45 am

बहुत सुन्दर बात कह गए प्रतिबिम्ब जी.. जीवन वाकई इतना ही दुष्कर है जितना कि उसे आप मानो..

Anonymous said...
23 May 2010 at 6:03 am

The poem depicts a bitter Truth. I am reminded of Paul Sartre's lines, "Man is alone, abondoned on the earth; he can count on nobody for help except himself".

24 May 2010 at 5:03 pm

Life is not always a bed of roses. It is full of odds and a man who struggles hard with these odds become successful in his life.
With best wishes
Aparna

27 May 2010 at 12:07 am

जीवन के इस पड़ाव पर पहुँचने पर इन्सान जब अकेला रह जाता है तो बड़ा कष्ट होता है क्या ही ना उसका मन करता होगा की आपने नाती पोतों को खिलाये, उसे परिवार में सम्मान मिले. जब ऐसी आशाएं टूटती हैं तो निश्चय ही बड़ा कष्ट होता होगा. बहुत सुन्दर लिखा है बधाई स्वीकार करें!!!!!!!!

Post a Comment

Note : अपनी प्रतिक्रिया देते समय कृपया संयमित भाषा का इस्तेमाल करे।

▬● (my business sites..)
[Su-j Health (Acupressure Health)]http://web-acu.com/
[Su-j Health (Acupressure Health)]http://acu5.weebly.com/
.

Related Posts with Thumbnails